मधुबनी, अगस्त 10 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले के 18 पर्यवेक्षिका, सहायिका व सेविकाओं के मानदेय में कटौती करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाली इन कर्मियों के मानदेय में कटौती होगी। डीएम आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में वरीय अधिकारियों ने बुधवार को जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार वितरण और अन्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण के क्रम में कई केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गईं। कुछ केन्द्र बंद पाए गए, जबकि कुछ केन्द्रों पर सहायिका व सेविका अनुपस्थित थीं। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए डीपीओ आईसीडीएस को सभी सम्बंधित 18 महिला पर्यवेक्षिकाओ...