कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में बुधवार को होनेवाले पंचायत उपनिर्वाचन को लेकर पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 18 पदों के लिए होने वाले इस उपचुनाव में 105 मतदान केंद्रों पर 62,639 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 32,610 पुरुष और 30,027 महिला मतदाता शामिल हैं। इस उपचुनाव के तहत पंचायत समिति सदस्य और सरपंच के 3-3 पद, वार्ड सदस्य के 11 पद तथा एक पंच पद के लिए मतदान होना है। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हर मतदान केंद्र पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड, और क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी अलर्ट पर रखा गय...