सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- सहारनपुर। दीपावली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी पटाखों को लेकर सक्रिय हो गया है और महानगर के प्रमुख कारोबारियों को नोटिस जारी करते हुए पटाखों के उत्पादन से लेकर भंडारण और रख-रखाव आदि की बाबत तीन दिन के अंदर सिटी मजिस्ट्रेट जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस टीमों ने भी रविवार को पटाखों की दुकानों, फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। दरअसल, शासन द्वारा भी प्रदेश में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने बताया कि 18 दुकानदारों को नोटिस देकर पटाखों के उत्पादन और भंडारण को लेकर जानकारी मांगी है। किसी कारोबारी अगर तीन दिन में जानकारी देने पर लाइसेंस निरस्त करने आदि की कार्रव...