मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर इलाके में एसकेएमसीएच के पास अवैध रूप से संचालित 18 निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब उनके संचालकों के रैकेट की जांच करेगी। बगैर अनुमति और कोई व्यवस्था के बगैर धड़ल्ले से ऑपरेशन कर रहे निजी अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ मुशहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रिती के प्रतिवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें सील किए गए श्री राधे नर्सिंग होम, उमा नर्सिंग होम, लाल बाबू सिंह चाइल्ड केयर, निशांत नर्सिंग होम, अर्चना नर्सिंग होम, सानवी हॉस्पिटल, सम्राट हॉस्पिटल, अन्नू हेल्थ केयर, राजधानी नर्सिंग होम, मानव सेवा नर्सिंग होम, पीडीएम हॉस्पिटल, मयंक नर्सिंग होम, मंगलम नर्सिंग होम, आर्यन जांच घर, जीवन दीप 2 नर्सिंग होम, स्टार इमरजेंसी हॉस्पिटल, न्यू अपना हॉस्पिटल और पीए...