हजारीबाग, नवम्बर 3 -- बरही प्रतिनिधि। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 18 नवंबर से शुरू होगा जो 28 नवंबर तक चलेगा। विभिन्न योजनाओं के लिए प्रत्येक पंचायतों में लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है शिविर में आम नागरिकों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी। राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जाति, आवासीय एवं आय प्रमाणपत्र समेत अन्य सभी योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के बाद जांच में योग्य पाए जाने के बाद उन्हें लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...