एटा, नवम्बर 26 -- 18 नवंबर को मृतक अपने भााई के साथ काम पर गुरूग्राम गए थे। तीन दिन बाद ही लौटने की बात सुनकर पिता ने कॉल करके पूछा था। उसने कुछ भी नहीं बताया था इसके साथ ही पिता ने यह भी कहा था कि बहन, बहनोई से मिलकर आना। वह किसी से भी मिलकर नहीं आया था। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। मोबाइल से ही युवक की आत्महत्या का राज खुल सकेगा। घरवालों ने किसी भी विवाद से इंकार किया है। वीडियोग्राफी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मंगलवार शाम को प्रेमपाल (24) पुत्र रमेश निवासी गांव नगला जऊ थाना जैथरा का गांव के बाहर पेड़ पर शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। ग्रामीणों ने शव लटका देखा था और पुलिस, घरवालों को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम गृह भेजा। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में कराया गया। पोस्टमार्...