साहिबगंज, नवम्बर 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ज्योति कलश रथ यात्रा आगामी 18 नवम्बर को बोरियो में आगमन होगा। इसकी जानकारी गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रखंड संयोजक महादेव लाल ठाकुर ने दी। श्री ठाकुर ने बताया कि रथ यात्रा आगामी 18 नवम्बर मंगलवार को बड़ा बियासी, तेलो एवं जिरूल, 19 नवम्बर बुधवार को चसगांवा, पथरा, मोतीपहाड़ी एवं बीचपुरा तथा 20 नवम्बर को गौरीपुर, पटलोहरा, पुआल, मठियो तथा रक्सो गांव की भ्रमण करेगी। यात्रा के दौरान पूजन, हवन, दीप यज्ञ आदि का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...