जामताड़ा, नवम्बर 17 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच एवं समृद्धि शाखा की ओर से 18 नवंबर को पॉपुलर नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान महादान है और इसी सामाजिक सरोकार के संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए समाज के हर स्वस्थ व्यक्ति को इस अभियान से जुड़कर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। जानकारी के अनुसार, शिविर में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रहेगी। रक्तदान करने वालों को स्वास्थ्य जांच, प्रमाणपत्र एवं आवश्यक परामर्श भ...