कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिला 18 नवंबर को नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जिले में सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का व्यापक आयोजन किया जाएगा। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस दिन जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर सुबह 11:30 बजे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से नशा-मुक्ति शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा जारी क्युआर कोड को स्कैन कर लोग ऑनलाइन भर सकेंगे, जबकि पंचायतों और प्रखंडों में सामूहिक शपथ कार्यक्रम स्थल पर लिया जाएगा। नशा मुक्त भारत अभियान की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है उद्देश्य इस अभियान का मुख्...