पटना, नवम्बर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से एक दिन पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ 'टाइगर जिंदा है' के पोस्टर लगने से सियासी पारा गर्मा गया है। अब इस पर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रतिक्रिया सामने आई है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि 18 नवंबर को नीतीश खुद तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देने वाले हैं। बता दें कि तेजस्वी दावा कर रहे हैं कि 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद 18 तारीख को महागठबंधन सरकार का शपथग्रहण होगा। आरजेडी सांसद मनोज झा ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। जेडीयू के 'टाइगर जिंदा है' पोस्टर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कौन नहीं चाहेगा कि वो (नीतीश कुमार) जिंदा रहें? मतलब, इस तरह की ब...