हाथरस, नवम्बर 27 -- 18 देशी अवैध शराब के पाउच के साथ युवक दबोचा -(A) 18 देशी अवैध शराब के पाउच के साथ युवक दबोचा सहपऊ। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 18 देशी अवैध शराब पाउच के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी मंयक चौधरी ने बताया कि बुधवार देर शाम पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक एक थैला में संदिग्ध वस्तु ले जाते हुए दिखाई दिया । उसे पुलिस ने रोका तो उसने बचने का प्रयास किया । पुलिस ने जामातलाशी के दौरान उसे थैला में 18 देशी अवैध शराब के पाउच मिले । पूछताछ ने उसने अपना नाम मनोज निवासी गुतहरा बताया। कोतवाली पर युवक की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...