सीवान, सितम्बर 25 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। विभागीय निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे जनवितरण प्रणाली के दुकानों की पीडीएस परख एप से जांच की गई थी। इसमें प्रखंड के 18 दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगी गई है और एक एक दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में एमओ रवि कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की गई थी। जांच में 18 जन वितरण प्रणाली के दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर उनसे स्पस्टीकरण की मांग की गई है। जबकि सराय पड़ौली पंचायत के जनवितरण प्रणाली के एक दुकानदार सुरेन्द्र सिंह उर्फ मलखान सिंह के दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि तय मात्रा से कम राशन देने, पावती रसीद नहीं देने तथा राशन के एव...