गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- पतार। क्षेत्र स्थित सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज का वार्षिक उत्सव 18 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में मनाया जाएगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय ने बताया कि विद्यालय के 21 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय परिवार अपना वार्षिक उत्सव और भव्य तरीके मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े नामी हस्तियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के नामी गिरामी कलाकार भाग लेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से गोलू राजा, निशा उपाध्याय, भावना सिंह, विशाल गगन, माही मनीषा, मदन राय, चंदन यादव साहित्य अन्य लोक गायक शिरकत करेंगे। क्षेत्र सहित आसपास के लोग शिक्षा जगत के लोगों के विचारों को सुनेंगे। वहीं दूसरी तरफ लोग संस्कृति को भी इस मंच से बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...