बगहा, दिसम्बर 18 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज में 18 दिसंबर से बाघों की गणना शुरू होगी। बाघों की गणना के लिए मंगलवार को चितवन राष्ट्रीय निकुंज में भव्य रूप से समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन नेपाल के वन तथा वातावरण मंत्री माधव प्रसाद चौलागाई ने किया।उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नेपाल के वन तथा वातावरण मंत्री चौलागाई ने बताया की प्रत्येक चार वर्ष में निकुंज के नेतृत्व तथा वन विभाग के समन्वय में की जाने वाली बाघों की गणना में एन टी एन सी,डब्लू डब्लू एफ तथा जेड एस एल के द्वारा सहयोग किया जाता है। बाघों को संरक्षित करने के लिए शाकाहारी जानवरों का व्यवस्थापन, संरक्षित क्षेत्र में विस्तार, चोरी तथा शिकारियों पर नियंत्रण तथा समुदाय स्तर में किए गए संरक्षण के कार्य के द्वारा बाघ की संर...