बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। चार वर्षीय स्नातक 2023-2027, 2024-28 एवं 2025-29 में नामांकित वैसे छात्र जिनका पंजीकरण नहीं किया गया है, उन्हें पंजीकरण के लिए एक अवसर विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पंजीकरण से वंचित छात्र 15 से 18 दिसंबर तक किसी भी साइबर कैफे में या स्वयं किसी मोबाइल से भी पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए 100 रुपए लेट फी के रूप में कुल 700 रुपए ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा। छात्र कल्याण विभाग के इस आदेश के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि 26 नवंबर को ही पंजीकरण की तिथि समाप्त होने के बाद भी सैकड़ों छात्र पंजीकरण से वंचित रह गए थे। अब ऐसे छात्रों को राहत मिली है। वे समय रहते अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ...