एटा, अक्टूबर 15 -- 18 दिन से लापता युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शव की पहचान कपड़े, स्कूटी के माध्यम से की। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। शव बुरी तरह से सड़ गया है। शरीर पर केवल हडिड्यां ही रह गई हैं। कस्बा रिजोर निवासी श्याम सिंह (26) पुत्र सत्यपाल 27 सितंबर को मौसेरे भाई की पत्नी को छोड़ने के लिए घर से गांव सैदपुर मलावन गया था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। घरवालों ने काफी तलाश किया। युवक का पता नहीं चल सका। मामले में थाना रिजोर में घरवालों ने गुमशुदी भी दर्ज कराई थी। पुलिस के साथ-साथ घरवाले लगातार तलाश कर रहे थे। बुधवार दोपहर को युवक का शव थाना मलावन क्षेत्र में आसपुर-सकीट रोड पर झाड़ियों में पड़ा मिला। बंदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर ...