नई दिल्ली, जुलाई 12 -- झारखंड में रेलवे की यात्रा करने वाले यत्रियों के लिए नया अपडेट सामने आया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 7 ट्रेनों को 18 दिनों के लिए रद्द कर दिया जाएगा। इस दौरान 5 ट्रेनों का रास्ता भी बदला जाएगा। रेलवे ने इसकी वजह भी बताई है। रेलवे के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल में यार्ड समेत अन्य विकास कार्य के कारण 15 जुलाई से 2 अगस्त तक रेलवे लाइन ब्लॉक करेगा। इस दौरान इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द किया है।रद्द रहेंगी ये ट्रेनें रेलवे ने रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है। रेलवे के अनुसार, ब्लॉक के कारण हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, राउरकेला मेमू, बरकाखाना-टाटा मेमू, आसनसोल-टाटा मेमू...