नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद पृथ्वी पर लौटा, तो वह अपने साथ सिर्फ वैज्ञानिक आंकड़े और बीज के नमूने ही नहीं बल्कि साहस, सपनों और भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं की कहानी भी लेकर आया। आईएसएस पर 18 दिनों में शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों ने 60 से ज्यादा प्रयोग किए जो कि अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में बड़े कारगर साबित हो सकते हैं। शुभांशु शुक्ला ने मेडिसिन, कृषि और अंतरिक्ष तकनीक को लेकर कई प्रयोग किए। उन्होंने पता लगाने की कोशिश की कि आखिर अंतरिक्ष में पौधे कैसे उगाए जा सकते हैं। इसके अलावा अंतरिक्ष में मानव शरीर में कौन से परिवर्तन होते हैं।गगनयान के लिए कारगर साबित होंगे शुभांशु शुक्ला के प्रयोग आईएसएस पर शुभांशु शुक...