कुशीनगर, फरवरी 5 -- कुशीनगर। अपनी शादी का कार्ड लाने घर से बाइक से निकलने के बाद रहस्यमय ढंग से गायब पकड़ी बांगर निवासी अनुराग श्रीवास्तव उर्फ सुमित का 18 दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका है। परिवार के लोग तभी से उसकी तलाश कर रहे हैं। अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं। नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने तभी उसके गायब होने वाली जगह पर पहुंच कर खोज बीन कर गुमशुदगी दर्ज कर लिया था मगर पुलिस भी अभी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। देर शाम को अपने छोटे भाई नवनीत को बताया कि मेरी बाइक खराब हो गई है आओ भाई ने जब गया तो बाइक में चाभी लगी थी लेकिन सुमित नहीं था जिसको जानकारी बड़े भाई को दिया मौके पर बड़े भाई ने पहुंच कर 112 डायल पुलिस को जानकारी दी रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी बांगर निवासी अनुराग श्रीवास्तव उर्फ सुमित पुत्र राजेश श्रीवास्तव की शादी 7...