बदायूं, नवम्बर 14 -- उझानी, संवाददाता। 26 अक्तूबर को इलाके के रौली गांव में परिवार के ही दो पक्षों में हुई मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने 18 दिन बाद एसएसपी के आदेश पर दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है। एक पक्ष की रिपोर्ट पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी थी। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। कोतवाली इलाके के गांव रौली में रास्ते के विवाद को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में जमकर पथराव और मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हुए थे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पहले ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। वहीं, दूसरे पक्ष के रामभजन पुत्र गणपत, रामभजन की पत्नी गुनी और पुत्री रेखा घायल हुए थे। पुलिस ने केवल रामभजन का ही मेडिकल परीक्षण कराया था और गणपत की तहरीर पर रिपो...