नवादा, दिसम्बर 6 -- हिसुआ, निज संवाददाता। आखिरकार बीडीओ, बीईओ, समाजसेवियों एवं पोषक क्षेत्र के लोगों की विशेष पहल पर पिछले 18 दिनों से बंद रहे हिसुआ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुक्रवार को खुला। जहां विद्यालय खुलने के पहले दिन शिक्षकों की उपस्थिति अच्छी रही। हालांकि छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। विद्यालय में तैनात शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आज भी उस घटना को याद कर सिहर जाते हैं। विद्यालय प्रधान गीता कुमारी ने बताया कि घटना का आरोप बिलकुल बेबुनियाद था। विद्यालय के भीतर ऎसी किसी प्रकार की घटना नहीं हुई थी। फिर भी परिजनों के आरोप के बाद हम सारे शिक्षक काफी भयभीत हो गए। आरोप लगने के बाद हम सभी काफी डरे और सहमे हुए थे। विद्यालय के अन्य बच्चों के पढ़ाई की चिंता हमलोगों को काफी सता रही थी। शुक्रवार को विद्यालय खुलने के बाद सभी स्कूल पहुंचे। छात्र...