मेरठ, दिसम्बर 18 -- हस्तिनापुर। नगर स्थित नेहरू पार्क में रियल मार्शल आर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ। इसमें 18 ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कोच सुनील तोमर ने बताया की सभी खिलाड़ियों का उनके खेल के अनुसार समय-समय पर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट की परीक्षा होती है। इसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्वाइंटस मिलते हैं। सर्टिफिकेट प्राप्त करके सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में येलो बेल्ट अनन्या, नैना, आराध्या अवस्थी, अभिलाषा चौधरी,, ऑरेंज बेल्ट कर्ण, हिमांशु, विशाखा, मायरा, तान्या, प्रज्ञाय शर्मा, रिया व ग्रीन बेल्ट तन्नु, लकी, भव्य शर्मा,, ब्लू बेल्ट अर्णव,, ब्राउन बेल्ट आरुषि बैंसला, हंसिका शर्मा तथा अभिजीत ने प्राप्त किया। इस मौके पर अजीत शर्मा, गौरव...