बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र में सारथी वाहन को संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल डॉ. एनके पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह वाहन शहर के मोहल्ले और गांव में भ्रमण करेगा। परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। 18 जुलाई तक चलने वाले पखवाड़ा में दंपत्तियों को छोटा परिवार सुखी परिवार के प्रति प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सास-बहू व बेटा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने कहा कि शहर के सभी मोहल्लों में आयोजन होगा। परिवार नियोजन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होती है। प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप सिंह ने कहा कि इच्छुक दंपती व लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएंगी। 14 ब्लॉक के लिए तीन-तीन व नगरीय क्षे...