बोकारो, नवम्बर 24 -- बेरमो/जरीडीह बाजार। बेरमो अनुमंडल की व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार के दामोदर नाथ मंदिर परिसर में रविवार को 18 जोड़े का सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से विधिवत संपन्न किया गया। वर एवं वधू पक्ष को अलग-अलग स्थान पर ठहराया गया था। बैंड-बाजा व नाच-गान के बीच बारात का पूरे बाजार का भ्रमण कराकर विवाह स्थल पर ले जाया गया। यहां परिणय सूत्र में सभी बंधे। खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया था। आशीर्वाद के साथ विदाई बेला में तरह-तरह का उपहार भेंट किया गया। हजारों लोग इसके साक्षी बने। अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा सह अग्रवाल परिवार के द्वारा यह आयोजन किया गया था। महासभा के द्वारा सभी वर-वधू को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अग्रवाल परिवार के मदन मोहन अग्रवाल व रेनूका अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अनु अग्रवाल, बेब...