अररिया, नवम्बर 4 -- सिकटी के पड़रिया घाट स्थित बकरा नदी पर तीन फेज में 31 करोड़ से बना था पुल अररिया, वरीय संवाददाता फारबिसगंज के खवासपुर-कौआचार मार्ग पर सोमवार को परमान नदी पर करीब 3.80 करोड़ से निर्मित पुल के धंसने की घटना ने 18 जून 2024 में सिकटी के पड़रिया घाट स्थित बकरा नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने की घटना को ताजी कर दी है। परमान नदी पर बने पुल पर चार-पांच साल लोगों ने आवाजाही जरूरी की है लेकिन बकरा नदी का पुल तो उद्घाटन के पहले ही धाराशाई हो गया था। दोनो पुल के धंसने का एक ही कारण माना जा रहा है। कमीशनखोरी व गुणवत्ता की अनदेखी। बकरा नदी पर का पुल तीन फेज में 31 करोड़ों की लागत से बना था। बिहार राज्य पुल निगम ने 2011 में पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ की स्वीकृति दी थी। पुल में चार पीलर बनने थे। तीन पाया बनने के बाद नदी की धारा पूरब की ओर चल...