नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Transit of Mercury Rashifal Budh: ज्योतिष शास्त्र में बुध का गोचर बेहद खास माना जाता है। बुध को ग्रहों के राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। समय-समय पर बुध वक्री और मार्गी होते रहते हैं। बुध की चाल उलटी हो या सीधी सभी 12 राशियों पर अपना इफेक्ट डालती है। बुध इस साल जुलाई के महीने में वक्री होने जा रहे हैं, जिसका अर्थ है उलटी चाल में गोचर करना। बुध की वक्री चाल से कुछ राशियों को अच्छी खबर मिल सकती है।18 जुलाई से 25 दिनों तक बुध की उलटी चाल दृक पंचांग के अनुसर, कुल 25 दिनों तक वक्री अवस्था में बुध गोचर करने जा रहे हैं। 18 जुलाई 2025 को सुबह के 10 बजकर 13 मिनट पर बुध वक्री हो जाएंगे। 11 अगस्त 2025 को दोपहर के समय बुध वक्री अवस्था में गोचर करना समाप्त करेंगे।3 राशियों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव वृश्चिक राशि: 18 जुलाई से बुध क...