बिजनौर, जुलाई 14 -- चांदपुर के रामलीला ग्राउंड में इस वर्ष भी श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ियों की सेवा हेतु विशेष निःशुल्क शिविर एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा। सोशल वेलफेयर क्लब व रामलीला सेवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर 18 जुलाई की सायं से प्रारंभ होकर 25 जुलाई की प्रातः तक संचालित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर लौटते शिवभक्त कांवड़ियों को विश्राम, भोजन, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना है। समाजसेवी एवं विवेक विश्वविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर श्रावण मास की शिवरात्रि एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष दो बार लगाया जाता है। इस शिविर की विशेषता इसकी उत्तम व्यवस्थाएं हैं, कांवड़ियों को यहां ठहरने, भोजन करने, प्राथमिक चिकित्सा और जलपान जैसी सुविधाएं पूर...