नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Transit of Mercury Horoscope, 18 जुलाई से बुध की उलटी चाल: बुध का गोचर ज्योतिष दृष्टि से खास महत्व रखता है.बुध की चाल में जब भी परिवर्तन होता है, सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलता है। इस समय बुध कर्क राशि में विराजमान हैं। कुछ ही दिनों बाद बुध उलटी चाल में गोचर करना शुरू कर देंगे। बुध की चाल पलटने से कुछ राशियों पर पॉजिटिव तो कुछ पर नेगेटिव असर भी देखने को मिल सकता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 जुलाई 2025 को सुबह के समय 10:13 ए एम बजे बुध उलटी चाल में गोचर करना शुरू कर देंगे। बुध की वक्री चाल 11 अगस्त तक रहने वाली है। ऐसे में आइये जानते हैं ग्रहों के राजकुमार बुध की चाल पलटने पर किन राशि के जातकों को फायदा हो सकता है-इन 3 राशियों को होगा खूब फायदा वृषभ राशि: बुध की वक्री चाल वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभदायक...