लखनऊ, जुलाई 14 -- अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के पुनर्गठन का काम 18 जुलाई से शुरू करने की तैयारी है। पंचायतीराज निदेशालय की ओर से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है। ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद अब वार्डों के नए सिरे से गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। जनसंख्या निर्धारण के बाद वार्डों के प्रकाशन का कार्य 22 जुलाई और 25-26 जुलाई से वार्डों के पुनर्गठन पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 13 अगस्त तक वार्डों का नए सिरे से गठन का कार्य पूरा कर राज्य निर्वाचन आयोग को ब्योरा भेज दिया जाएगा। 1000 की जनसंख्या पर वार्डों की संख्या नौ होगी,1000 से 2000 के बीच जनसंख्या होने पर 11 वार्ड, 2001 से लेकर 3000 तक जनसंख्या पर 13 वार्ड और 3001 व उससे अधिक जितनी भी जनसंख्या हो 15 वार्ड बनाए जाएंगे। फिलहाल 504 ग्राम पंचायतें घटी हैं और ...