कोडरमा, मई 23 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। केंद्रीय योजना पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु टीकाकरण के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक मे पशुपालन पदाधिकारी डॉ. शोएब ने बताया कि केंद्रीय योजना पशु स्वास्थ्य व रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एफएमडी, एलएसडी व एचएच एंड डीसीपी बीमारी की रोकथाम के लिए 19 मई से 18 जुलाई तक रोस्टर के अनुसार प्रखंड के सभी गांवों में पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में सभी पंचायत सचिव,जनसेवक, जनप्रतिनिधि को उक्त टीकाकरण के लिए अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने को कहा गया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा पशुओं को टीका लगवाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड प्रमुख विजय सिंह ने कहा कि इस टीकाकरण से पशु बीमारी से सु...