भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को 18 जुलाई को भागलपुर स्टेशन पर उद्घाटन होगा। दिन के 11.30 बजे यह ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह में मालदा मंडल सहित ईसीआर के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। इधर, यहां उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसीआर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने कहा कि मालदा और गोमतीनगर के बीच चलने वाली अमृत भारत का 18 जुलाई भागलपुर में उद्घाटन होगा। उन्होंने बताया कि सिस्टम में इस ट्रेन का भागलपुर व मालदा में अबतक फीडिंग नहीं हुई है। कब से नियमित और किस दिन इस ट्रेन का संचालन होगा, ट्रेन संख्या और समय-सारणी जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। सिस्टम में फीडिंग होने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। ...