वाराणसी, नवम्बर 11 -- वाराणसी, संवाद। चितईपुर पुलिस ने करौंदी इलाके में छापेमारी कर 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया। फड़ से ताश की पांच गड्डियां, 1 लाख 75 हजार रुपये, 21 फोन, एक कार, तीन बाइक बरामद किए। चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपियों में कर्मजीतपुर निवासी मनोज यादव, रमना निवासी राजू सिंह, रवींद्रपुरी निवासी सौरभ सिंह, नरिया के गांधीनगर निवासी राजेश कुमार मिश्रा, सुसुवाही के विवेक नगर कॉलोनी निवासी संजय शर्मा, खोजवां के करहिया निवासी गौरव विश्वकर्मा, करौंदी निवासी संजय पाल, निर्भय सिंह, संजय वर्मा, अवधेश कुमार, अमित यादव, शुभम दत्ता, शनि कुमार साव, शिवशंकर कुमार, साकेतनगर कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार सेठ, सरायनंदन निवासी कृष्ण कुमार, महामनापुरी निवासी मनोहर लाल सोनकर, चितईपुर निवासी राकेश जायसवाल हैं। गिरफ्तार कर...