हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव के पहले चरण के वोटिंग गुरूवार (6 नवंबर) को है। सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी संबंधित जिलों में मतदानकर्मी ईवीएम एवं वीवीपैट के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के जिन बूथों पर बुधवार को मतदान होगा उनमें 45,324 सामान्य बूथ एवं 13 सहायक बूथ शामिल हैं। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिला एवं 758 थर्ड जेंडर के मतदाता वोट डालेंगे। मतदान के साथ ही 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। इनमें 122 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। पांच विधानसभा क्षेत्रों...