सहारनपुर, जनवरी 14 -- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मनीष बंसल ने बताया कि जनपद के समस्त 3018 बीएलओ द्वारा अपने बूथ पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली यानी वोटर लिस्ट को 18 जनवरी रविवार को पुनः मतदाताओं को पढकर सुनाया जाएगा। एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 18 जनवरी को मतदाता सूची पढे जाने वाले स्कूल विद्यालय खुलवाना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के बैठने हेतु आवश्यक फर्नीचर आदि उपलब्ध कराने को कहा। खास है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के लिए 6 फरवरी तक बीएलओ व पदाभिहित अधिकारियों द्वारा...