सहारनपुर, जनवरी 16 -- नगर निगम ने तिब्बत मार्किट में सड़क पर अवैध कब्जा कर बैठे सभी थलेदारों के थलों पर नोटिस चस्पा कर 18 जनवरी से पूर्व अपना कब्जा हटाने को कहा है। कब्जा न हटाने पर 19 जनवरी को निगम द्वारा अवैध कब्जा हटाते हुए हर्जे-खर्चे की वसूली तथा सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने तिब्बती मार्किट में अवैध कब्जा करने वाले थलेदारों को भेजे गए नोटिस में कहा है कि उनके द्वारा सड़क पर अस्थायी थला लगाकर अवैध कब्जा किया गया है,जिससे यातायात व्यवस्था प्रतिकूल रुप से बाधित होती है। उन्होंने नोटिस में बताया कि इससे पूर्व में भी अवैध अस्थायी कब्जा हटाये जाने के लिए कहा गया था और कई बार मुनादी भी करायी गयी है, लेकिन उनके द्वारा अवैध कब्जा नहीं हट...