नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- हुंडई मोटर की नजर अब ग्लोबल इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट पर है। कंपनी 2026 की शुरुआत एक बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च के साथ करने जा रही है, क्योंकि यह ब्रांड 9 से 18 जनवरी तक होने वाले ब्रसेल्स मोटर शो में अपनी अब तक की सबसे बड़ी EV पेश करने की तैयारी कर रहा है। यह नया इलेक्ट्रिक मॉडल हुंडई की मौजूदा EV लाइन-अप में सबसे ऊपर होगा, जिसमें अभी कॉम्पैक्ट इंस्टेर से लेकर फ्लैगशिप आयोनिक 9 तक शामिल हैं। हालांकि टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स अभी गुप्त रखे गए हैं, लेकिन हुंडई ने पुष्टि की है कि आने वाली EV में एडवांस्ड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर होगा। जिसमें फास्ट चार्जिंग और बेहतर एफिशिएंसी के लिए 800V चार्जिंग सिस्टम शामिल है। नई EV के डेब्यू के साथ, हुंडई अपडेटेड आयोनिक 6 भी पेश करेगी, जो पहली बार किसी यूरोपियन मोटर शो में दिखा...