संभल, जनवरी 16 -- संभल। जनपद में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्ध करने के उद्देश्य से आगामी 18 जनवरी को जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ना, त्रुटियों का सुधार करना तथा अपात्र नामों को हटाना है। बैठक में पार्षद, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। बीएलओ के साथ पदाभिहित अधिकारी एवं सुपरवाइजर भी मौजूद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बी...