नई दिल्ली, जून 22 -- अमेरिका के पेंटागन ने रविवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर कई हैरान करने वाली बातें साझा की हैं। पेंटागन ने कहा कि मात्र 25 मिनट के अंदर अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन का नाम 'मिडनाइट हैमर' दिया गया था। पेंटागन ने बताया कि अमेरिका के B-2 बॉम्बर विमान 18 घंटे तक आसमान में उड़ते रहे। अमेरिका के मिसौरी से ईरान तक के सफर के दौरान भी विमानों की जानकारी लीक नहीं हुई। कोई भी देश इन्हें डिटेक्ट नहीं कर पाया। अमेरिका ने बताया कि यह ऑपरेशन शनिवार को ही एक डाइवर्जन के साथ शुरू हो गया था। बी-2 विमानों का एक ग्रुप गुआम की तरफ उड़ान भर रहा था। हालांकि वास्तविक मिशन कुछ और था। इस मिशन में सात बी-2 विमान शामिल थे। वे शांति से ईरान की ओर उड़ान भर रहे थे। इन विमानों की रिफ्यूलिंग भी...