बिजनौर, जून 12 -- भीषण गर्मी में ट्रांसफारमर फुंकने के कारण 18 घंटे से अधिक समय से कईं मोहल्लों में हाहाकार की स्थिति है। बिजली न होने से लोग पानी को भी तरस गए। चांदपुर की चुंगी पर बुधवार रात 11 बजे फुंका ट्रांसफार्मर गुरुवार दोपहर दो बजे बदला भी गया, लेकिन लोड डलते ही लीड फुंकने से फिर से बिजली ठप हो गई। आवास विकास बिजलीघर से जुड़े खत्रियान, मिर्दगान, चांदपुर की चुंगी, जन्नत कालोनी, फुरकान बाग कालोनी, इस्लामनगर, सिरधनी रोड व गंज रोड समेत कईं मोहल्लों की सप्लाई के लिए चांदपुर की चुंगी पर ट्रांसफारमर रखा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार बुधवार की रात करीब 11 बजे धधककर ट्रांसफारमर फुंक गया और बिजली गुल हो गई। जिनके यहां इन्वर्टर थे, वह भी कुछ ही घंटों में बोल गए और भीषण गर्मी में बिलबिलाते हुए लोगों की रात गुजरी। क्षेत्रवासियों के अनुसार रात में...