सीवान, सितम्बर 3 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। इन दिनों जिले में सर्पदंश के मामले काफी हद तक बढ़ गए हैं। प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। गनीमत है कि इनमें से अधिकतर इलाज पाकर स्वस्थ हो जा रहे हैं जबकि कई समय से इलाज नहीं मिलने के कारण दम भी तोड़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल मंगलवार को भी देखने को मिला। सर्पदंश के कई मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में इलाज दिया जा रहा था। बताया गया कि सोमवार की रात 9 बजे से लेकर मंगलवार की शाम 4 बजे तक बीते 18 घंटे में इमरजेंसी वार्ड में कुल 221 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें सर्पदंश के कुल 12 मामले सामने आए हैं। वहीं, पेट दर्द के 11, बुखार के 13, सांस से संबंधित बीमारी के 9 मरीज के अलावे अन्य रोग के भी शामिल रहे। गनीमत रहा है कि इलाज के क्रम में सर्पदंश के किसी मरीज की मौत न...