सीवान, जुलाई 22 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गयी हैं। सर्पदंश के बाद काफी संख्या में मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। सोमवार को भी इस तरह के मरीजों की संख्या अधिक देखी गयी। मिले एक आंकड़े के अनुसार रविवार की रात 8 बजे से लेकर सोमवार की दोपहर के दो बजे तक मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुल 170 मरीजों को इलाज के लिए लाया गया था। इनमें सर्पदंश के केवल 8 मामले शामिल थे। गनीमत रहा कि सर्पदंश से पीड़ित किसी मरीज की मौत नहीं हुई और अधिकतर इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। इन दिनों सर्पदंश के बढ़े मामले को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि घर व खेतों में काम करने के दौरान सतर्कता बरतनी है। इस दौरान यदि सर्पदंश की घटना ...