सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- चांदा, संवाददाता। रविवार की रात से विद्युत उपकेन्द्र गारवपुर में तैंतीस हजार केवीए मेन सप्लाई ठप होने से दर्जनों से अधिक गांव की विद्युत व्यवस्था 18 घंटे तक बाधित रही। जब सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी फाल्ट ढूंढने निकले तो लम्भुआ में पेट्रोल पम्प के पास अंडर ग्राउंड केबल ब्लास्ट होने की पुष्टि हुई। जिस पर दोपहर बाद से कर्मचारी खुदाई में जुटे हुए है। रात्रि से ही क्षेत्र के अमरुपुर, बसुही, अमहा, शुकुल उमरी, भौरियार, सदरपुर, गारवपुर, समहुता, आनापुर, भीखीपुर सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो में अट्ठारह घण्टे से बिजली सप्लाई बाधित हो गयी है। इस सम्बन्ध में एसडीओ चांदा अमित द्विवेदी ने बताया कि फाल्ट ढूंढ लिया गया है। कार्य प्रगति पर है। शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...