बोकारो, सितम्बर 2 -- जैनामोड़। विद्युत अवर प्रमंडल जैनामोड़ से जुड़े जरीडीह प्रखंड के कई ग्रामीण इलाके गांव के लोगों सोमवार की रात अंधेरे में गुजारे हैं। एक ओर जहां अंधेरे में रात गुजारने के बाद भी दुसरे दिन भी ग्रामीण इलाके के लोगों को बिजली नसीब नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अचानक मौसम खराब होने के साथ ही क्षेत्र से अचानक बिजली ब्लैक आउट हो गया। जिसके बाद 18 घंटे बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली नसीब नही हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग बताते है, कि हमलोगो को हमेशा बिजली की समस्या से जुझना पड़ता है। विभागीय सूत्रो के अनुसार जैनामोड़ विद्यु सब स्टेशन जरीडीह प्रखंड़ के एकमात्र स्टेशन है। लीड़ लंबा होने के कारण हमेशा 11 हजार के लाईन में खराबी हो जाती है। लोड के अनुसार पाथुरिया सब स्टेशन बनने के बाद ही सुदूरवर्ती ग...