मधुबनी, जून 16 -- कलुआही। कलुआही मुख्य पश्चिमी कोशी नहर में शनिवार को डूबे एक बालक का शव रविवार की सुबह आठ बजे एसडीआरएफ की टीम ने नहर से बरामद किया। मृत बालक कालिकापुर गांव के श्याम यादव के पुत्र आनंद कुमार यादव ( 13 ) बताया गया है। एसडीआरएफ टीम के साथ करीब आधा दर्जन ग्रामीण शव को खोजने में रविवार की सुबह में परिश्रम किया। शनिवार को बर्देपुर एवं कालिकापुर के बीच पश्चिमी कोशी नहर में गांव के अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गए आनंद का पैर फिसल गया। जिससे वह नहर में गिर गया था। संभवत: वह तैरना नहीं जानता था। अन्य तीन बच्चे किसी तरह बचने में कामयाब रहे। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम झंझारपुर से पहुंच कर शनिवार की शाम छह बजे के बाद से करीब आठ बजे तक शव को खोजने की कोशिश किया। परंतु शव खोजने में कामयाब नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मुकेश कुमा...