एटा, मई 15 -- गांव आलमपुर में बालक की हत्या के मामले में गुरूवार को घरवालों ने शव दफनाने से इंकार कर दिया। घरवाले जल्द खुलासा और मुआवजा की मांग पर अड़ गए। इतना ही नहीं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की। जानकारी पर सीओ सदर, एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और घरवालों को समझाने का प्रयास किया। घरवालों ने आरोप लगाए कि बालक के चाचा को फंसाया जा रहा है, उन्हें छोड़ा जाए। एसडीएम ने सभी मांगे मानते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद घरवालें माने और शव को दफनाया गया। बुधवार रात पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घरवालों के सुपुर्द कर दिया। गुरूवार सुबह घरवालों ने बालक के शव को दफनाने से इंकार कर दिया। शव को रखकर बैठकर गए। मिरहची पुलिस के समझाने के बाद भी न मानने पर सीओ सदर संजय कुमार, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता पहुंचे। घरवालों से बात की। घरवालों की म...