सिमडेगा, सितम्बर 23 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि।कोलेबिरा रांची मुख्य पथ स्थित देव नदी के समीप ट्रक का गुल्ला टूटने के कारण जाम एनएच 18 घंटे के बाद खुल गया। जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनो की कतार लग गई है। बताया गया कि ट्रक के बीच सड़क में खराब होने के कारण सड़क के किनारे की ओर से वाहनो को पार किया जा रहा था। लेकिन सोमवार की रात से शुरु हुई बारिश के बाद मिटटी गिली हो गई इसके बाद एक अन्य मालवाहक ट्रक भी कीचड़ में फंस गया। दो ट्रको के एनएच में फंसने के बाद वाहनो का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को हाइड्रा और जेसीबी की मदद से खराब ट्रक को हटाने की दिशा में प्रयास शुरु किया गया। देर शाम खराब ट्रक को एनएच से हटाते हुए यातायात सुविधा बहाल की गई। सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढे बन रहे हैं बार बार जाम का कारण सिमडे...