बरेली, मई 31 -- उपभोक्ताओं को गर्मी में भरपूर बिजली देने के लिए सर्दियों में किए गए कार्यों की पोल मई माह में ही खुल रही है। हरुनगला विद्युत उपकेंद्र गुरुवार रात तकरीबन 12.30 बजे ठप हो गया। इससे कई फीडरों की आपूर्ति प्रभावित हुई। रात को गायब हुई बिजली कुछ मोहल्लों में सुबह 10 तो कहीं 12 बजे के बाद सुचारू हो सकी। पूरी रात बिजली कटौती से लोगों के इंवर्टर जहां जवाब दे गए वहीं लोग पेयजल के लिए भी परेशान रहे। हेल्पडेस्क व उपकेंद्र पर शिकायत करने पर स्टाफ की कमी होने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। गुरुवार की रात 12.30 बजे हरुनगला उपकेंद्र के सुरेश शर्मा नगर, फाइक इंक्लेव, पवन विहार, कृष्णा नगर कॉलोनी कि बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित हुई। फॉल्ट सही कर आपूर्ति देर रात सही करते ही दूसरे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट हो गया। ...