वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 18 -- यूपी के लखनऊ में नाले में बहे बच्चे का शव बरामद किया गया है। 18 घंटे खोजने के बाद बच्चा गोमती में मिला। सदर में रामलीला मैदान के पास हैदर कैनाल में बुधवार शाम को गिरे सात वर्षीय वीर का शव गुरुवार सुबह गोमती नदी में 1090 के पास मिला। नाले में पानी के तेज बहाव के कारण करीब तीन किमी दूर तक वह बह गया था। जानकारी के अनुसार घटना के बाद से एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल की टीमें बच्चे की नाले में खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार सुबह रेस्क्यू में लगी टीमें खोजबीन करते हुए गोमती नदी में 1090 चौराहे के पास पहुंची। वहां बच्चा गोमती में मिला। टीमों ने बच्चे के डूबने के बाद कई किमी तक जाल भी नाले में लगा दिया था। इसके बाद भी बच्चा नहीं मिला था। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे का शव देखकर ...