चक्रधरपुर, जुलाई 18 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुआपोशी बांसपानी रेल खंड में गुरुवार को हुए एक मालगाड़ी के पटरी दो बार बेपटरी होने की घटना के बाद इस रेल खंड में 18 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया के प्रत्यक्ष तत्वाधान में बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने एवं पटरियों को दुरुस्त करने का कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार तड़के पांच बजे डांगुआपोशी बांसपानी रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। वही बेपटरी हुए डिब्बों को हटाने एवं पटरियों को दुरुस्त करने का कार्य पूरा होने के बाद शुक्रवार को 5.45 बजे डीआरएम श्री हुरिया देवझर से चक्रधरपुर वापस लौट गए है। विदित हो कि गुरुवार को देवझर से क्योंझर की और जा रही जिंदल स्टील एंड पावर कम्पनी का लौह अयस्क से लदा एक मालगाड़ी का डिब्बा मुर्गा म...