एटा, अप्रैल 23 -- बेटे को कामयाब बनाने के लिए पिता का संघर्ष काम आया। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद बेटे ने सबसे पहले कॉल पिता के पास की थी। परीक्षा पास करने की खबर सुनकर घरवालों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। परीक्षा पास करने वाले सचिन श्रीवास्तव के पिता अशोक कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि परीक्षा पास करने के लिए बेटे ने काफी पढ़ाई की है। ब्लाक जैथरा के गांव सहादत नगर निवासी अशोक श्रीवास्तव वर्तमान में मोहल्ला नेहरूनगर में रह रहे हैं। कस्बा में टेलर की दुकान है। सिलाई का काम करके बेटे सचिन को खूब पढ़ाया। बताया कि शुरूआत से ही बेटे में आईएएस बनने की ललक की थी और बेटे ने कामयाबी भी हासिल कर ली। यूपीएससी की परीक्षा पास करके जिले का नाम रोशन किया है। सचिन ने यूपीएससी की परीक्षा में 612वीं रेंक प्राप्त की है। पिता ने बताया कि हाईस्कूल एटा में ड...